मानहानि मामले में ओमप्रकाश चौटाला अदालत में पेश

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 12:20 PM (IST)

गुरुग्राम : मानहानि के एक मामले की सुनवाई वीरवार को ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट सोनिया श्योकंद की अदालत में हुई,जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पेश हुए। अदालत ने उन पर चार्ज फ्रेम कर दिए हैं। 3 आरोपियों के पेश न होने पर अदालत ने उन पर 10-10 हजार रुपए की कोस्ट लगाई है और आदेश दिए कि सभी आरोपी 15 फरवरी को पेश हों,ताकि मामले में जो 3 आरोपी बचे हैं,उन पर चार्ज फ्रेम किए जा सकें। 

जानकारी के अनुसार इस मामले में 34 आरोपी थे,जिनमें से एक को अदालत पहले ही भगौड़ा घोषित कर चुकी है और एक की मौत हो चुकी है, जबकि 3 को अदालत चार्ज लगने से पहले ही इस मामले से निकाल चुकी है। अब 29 आरोपी ही बचे हैं,जिनमें से 3 को छोड़कर सभी पर अदालत चार्ज फ्रेम कर चुकी है। अदालत ने इन तीनों आरोपियों के अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने मुवक्किलों को 15 फरवरी को अदालत में पेश करें, ताकि उन पर चार्ज फ्रेम किए जा सकें और मामले पर आगे सुनवाई हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static