गोरक्षकों की सूचना पर पुलिस ने पकड़ी गोवंश से भरी कैंटर, 32 पशु बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 09:49 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में पुलिस ने गोरक्षकों की सूचना पर गोवंश से भरा एक कैंटर पकड़ा है। जिसमें 32 गोवंश बरामद हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच में जुटी है।
बता दें कि फरीदाबाद में गौ तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पैनी नजर रखने के बावजूद भी आए दिन कहीं न कहीं से तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं आज कैंटर पुलिस ने थाना छायसा टोल के पास से एक पशुओं से भरा कैंटर पकड़ा है,जबकि आरोपी भागने में कामयाब हो गए। वहीं गोरक्षक शिवा दहिया की मानें तो उन्हें जानकारी मिली थी कि एक बंद कैंटर में भरकर गोवंश को अलीगढ़ से मेवात लाए जा रहे है, जहां उन्हें काट दिया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और नाके लगाकर गाड़ी को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)