धारा 370 हटाए जाने पर कश्मीरी पंडितों ने कहा- हमारा वनवास पूरा हुआ (VIDEO)
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 07:15 PM (IST)
फरीदाबाद(अनिल राठी): जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 और 35ए के हटाए जाने के बाद फरीदाबाद में रह रहे हजारों कश्मीरी पंडितों ने आज ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। तिरंगा लहरा कर अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है। हमारा 30 साल का वनवास पूरा हो गया है, हमें खुशी है कि हम जल्द ही अपने वतन वापस लौटेंगे। मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद जहां विपक्षी पार्टियों ने भी इसका स्वागत किया। वहीं देश के तमाम कश्मीरी पंडितों में अब अपने वतन जाने की उम्मीद जग गई है।
उधर, गुरुग्राम में रह रहे विस्थापित कश्मीरियों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला। उन्होंने तिरंगा झंडा लहराकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक फैसला है ओर उन्हें केंद्र में शासित भाजपा सरकार पर पूरा भरोसा था कि भाजपा सरकार अपना वादा अवश्य पूरा करेगी। जश्न मना रहे कश्मीरियों ने कहा कि जब से वो कश्मीर छोड़कर देश के अन्य राज्यों में बसे हैं, उसके बाद उनका कश्मीर में जाना ही नहीं हो पाता था, लेकिन अब वो सीना चौड़ाकर अपने घर वापिस जाएंगे।