गणतंत्र दिवस पर बच्चों को न भेजे स्कूल...अंबाला के डेढ़ दर्जन स्कूलों को उड़ाने की धमकी भरे E-Mail में इस बात का जिक्र

punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 04:44 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला के ड़ेढ दर्जन के करीब सरकारी व निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई मेल ने अंबाला में हल्ला मचा दिया। पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने स्कूल खंगालने शुरू किए। शुरू में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी लेकिन कुछ मिनटों में यह संख्या बढ़ती गयी और पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्कूलों को खंगालना शुरू किया। 

PunjabKesari

बम स्क्वायड की टीम ने करनाल तक से स्कूलों को छाना। इस दौरान स्कूलों में छुट्टी कर दी गई और अभिभावक भी परेशान दिखाई दिए। धमकी भरी ई मेल में स्कूल को बम से उड़ाने मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बच्चों को न भेजने और ट्रेन को बम से उड़ाने का जिक्र किया गया है। मेल में अपने बच्चों को बचा लो बात का जिक्र किया गया है। इस मामले को DSP हेडक्वार्टर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और स्कूलों से तालमेल रखते हुए सर्च किया जा रहा है।

स्कूलों को इतनी बड़ी संख्या में धमकी मिलने का यह पहला मामला है, जिसे पुलिस के साथ-साथ स्कूल एसोसिएशन भी गंभीरता से ले रही है। उन्होंने भी एक पत्र पुलिस को सौंप सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग रखी। स्कूलों ने साफ कहा कि जब तक पुलिस हरी झंडी नहीं देगी तब तक वे स्कूल नही खोल सकते।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static