द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी से की थी आतिशबाजी, अब आए पुलिस की गिरफ्त में

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 09:28 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी से आतिशबाजी करने वाले को गुड़गांव पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने न केवल लापरवाही से एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाई बल्कि गाड़ी की छत पर खड़े होकर और ड्राइवर सीट से हाथ बाहर निकालकर सरेआम पटाखे भी चलाए थे। इसके कारण राहगीरों की जान जोखिम में पड़ गई थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार को भी जब्त किया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

यह घटना पुलिस थाना बजघेड़ा क्षेत्र के द्वारका एक्सप्रेस-वे रोड पर सामने आई थी। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में तीन काली रंग की स्कॉर्पियो कारें दिखाई दे रही थीं, जिनके चालक बेहद गफलत और लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। इनमें से एक कार की छत पर दो युवक खड़े होकर पटाखे जला रहे थे, जबकि एक अन्य युवक ड्राइवर सीट से हाथ निकालकर आतिशबाजी कर रहा था। इस आपराधिक कृत्य और आम जनता के जीवन को खतरे में डालने के आरोप में पुलिस ने 23 अक्तूबर को थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग (मुकदमा) अंकित किया था।

 

पुलिस थाना बजघेड़ा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी 32 वर्षीय कपिल राणा निवासी बजघेड़ा, गुरुग्राम को काबू किया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी कपिल राणा ही वारदात में इस्तेमाल हुई एक स्कॉर्पियो कार का मालिक है। आरोपी ने माना कि उसने जानते-बूझते हुए अपनी कार अपने दोस्तों को दी थी, जो लापरवाही से गाड़ी चलाने और पटाखे जलाकर इस अपराध को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उसकी स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static