पांच लाख भेज दे, नहीं तो पूरे मॉल को बम से उड़ा दूंगा...धमकी के बाद हरकत में आई पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 08:22 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना रोड स्थित बादशाहपुर के एरिया मॉल को उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एरिया मॉल को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के मामले में काबू किया। आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

बादशाहपुर थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि गत 6 जनवरी 2026 को पुलिस थाना बादशाहपुर को शिकायत मिली थी कि एरिया मॉल के अधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात मोबाईल नंबर से धमकी भरा संदेश भेजा गया है। संदेश में मॉल को अगले दिन नुकसान पहुंचाने की बात कही गई थी। जब मॉल प्रबंधन द्वारा इस नंबर पर संपर्क किया गया तो आरोपी ने स्वयं को अपराधों में सक्रिय व प्रभावशाली बताने का प्रयास करते हुए पांच लाख की फिरौती की मांग की। ऐेसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

 

बादशाहपुर थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाईल सर्विलांस और डिजिटल फुटप्रिंट्स के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बिना किसी देरी के आरोपी को बादशाहपुर के नजदीक बेगमपुर खटोला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बासु (29 वर्ष) निवासी भागलपुर, (बिहार) वर्तमान किराएदार बेगमपुर खटोला के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बेगमपुर खटोला में किराए पर रहता है और जोमेटो में डिलीवरी बॉय की नौकरी करता है। इसके खिलाफ बिहार में पहले भी चोरी, मारपीट और धमकी से संबंधित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पहले भी इस प्रकार की धमकी देने की घटनाओं में संलिप्त रहा है। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुख्यात गैंगस्टरों के बारे में जानकारी जुटाने एवं उनसे संपर्क बनाने के उद्देश्य से सर्च किया था। व्हाट्सऐप के माध्यम से भेजा गया धमकी भरा संदेश भी सोशल मीडिया ऐप की सहायता से तैयार किया गया था, जिससे वह खुद को अपराधिक गिरोहों से जुड़ा दिखाने का प्रयास कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static