दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गए युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 08:53 PM (IST)

गुड‍़गांव, (पवन कुमार सेठी) :  गांव बंधवाड़ी में दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गए युवक की मौत हो गई। स्विमिंग पूल अवैध रूप से चलाया जा रहा था। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से मथुरा निवासी होशियार सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई तेजपाल दिल्ली के सुलतानपुर में परिवार के साथ रहता है और चालक का काम करता है। उन्होंने बताया कि रविवार 11 बजे उसके भाई तेजपाल को उसके दोस्त नितिन, तेजपाल और मांगेराम के साथ जिप्सी में बैठकर नहाने के लिए गांव बंधवाड़ी स्थित स्विमिंग पूल पर गया था। शाम को सवा छह बजे तेजपाल का उसके दोस्त नवीन के पास फोन आया कि स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान डूब गया। वह उसको इलाज के लिए नीलकंठ अस्पताल लेकर जा रहे है,जब वह अस्पताल पहुंचे तो तेजपाल व उसके दोस्त नहीं मिले। फोन करने पर पता लगा कि वह तेजपाल को लेकर गांव मांडी दिल्ली चले गए हैं। 

 

जब वह गांव मांडी पहुंचे तो देखा कि जिप्सी में तेजपाल पीछे बेहोशी की हालत में लेटा हुआ है और मांगेराम, तेजपाल व नितिन नशे की हालत में हैं। वह तेजपाल को पारस अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।आरोप है कि तेजपाल को उसको दोस्तों ने स्विमिंग पूल में डुबोकर उसकी हत्या की है। उन्होंने अस्पताल में देखा था कि तेजपाल के शरीर पर चोट के भी निशान थे जिनसे खून भी बह रहा था। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिल्हाल आईपीसी की धारा 304ए व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक के परिजनों ने स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है। यह पूल अवैध रूप से चलाया जा रहा था। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static