बरोदा उपचुनाव में एक लाख 22 हजार 503 मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 04:54 PM (IST)

सोनीपत (सुनील): जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से 33-बरोदा विधानसभा उपचुनाव के दौरान सभी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के समय कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सभी मतदाताओं ने पूरा सहयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने मत का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा 33-बरोदा उपचुनाव के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर बरोदा के ऐसे बूथ जिनपर मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक थी उन बूथों पर एक अतिरिक्त बूथ बनाया गया था। जिसके चलते कुल 233 बूथों की संख्या बढाकर 280 की गई। उन्होंने बताया कि 280 बूथों पर कुल एक लाख 78 हजार 664 मतदाताओं में से बरोदा विधानसभा उपचुनाव के दौरान कुल एक लाख 22 हजार 503 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 

बूथ नंबर 206 पर सबसे ज्यादा रहा वोटिंग प्रतिशत
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान गांव भैंसवाल कलां स्थित एससी चौपाल बूथ नंबर 206 पर सबसे ज्यादा 90.66 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। इस बूथ पर कुल 150 मतदाता जिनमें 82 पुरूष तथा 68 महिलाएं शामिल थी। मतदान के दौरान इस बूथ पर अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या 136 रही जिनमें 74 पुरूष तथा 62 महिलाएं शामिल रही।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान गांव गंगाना स्थित एससी चौपाल बूथ नंबर 67 पर सबसे कम 50.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस बूथ पर 194 पुरूष तथा 137 महिलाओं सहित कुल मतदाओं की संख्या 331 थी जिनमें से 93 पुरूषों तथा 75 महिलाओं सहित 168 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 97 हजार 923 पुरूषों में से कुल 67 हजार 606 पुरूष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल 69.03 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि 80 हजार 739 महिला मतदाताओं में से कुल 54 हजार 897 महिलाओं मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस प्रकार मतदान करने वाली महिलाओं का प्रतिशत 67.99 प्रतिशत रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static