कैंटरों की भिड़ंत में एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 03:53 PM (IST)

रानियां(वर्मा):जीवन नगर से डबवाली रोड पर दलीपनगर के समीप 2 कैंटरों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कैंटरों के परखच्चे उड़़ गए और इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। शुक्रवार सुबह एक कैंटर जीवन नगर से डबवाली की तरफ जा रहा था। इस दौरान गांव दलीप नगर के समीप डबवाली की ओर से आ रहे एक कैंटर से साथ टक्कर हो गई। इसमें दोनों कैंटर क्षतिग्रस्त हो गए जबकि डबवाली की ओर से आ रहे कैंटर चालक महाबीर पुत्र कृष्ण निवासी सरदारेवाला, अबोहर, पंजाब बुरी तरह घायल हो गया। घायल को सिरसा के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static