कैब चालक को झूठे छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी देने वाली महिला गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 10:28 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): कैब बुक करने के बाद पेमेंट नहीं करने व कैब चालक को झूठे छेड़खानी के आरोप में फंसाने की धमकी देने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला पूर्व में भी कैब चालकों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनकी पेमेंट नहीं करती थी और कॉस्मेटिक आईटम भी बिना पेमेंट किए लेकर चली जाती थी। महिला को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, सेक्टर-29 थाना में एक युवक ने शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि एक महिला ने उसकी ओला कैब बुक की। महिला पहले उसे सेक्टर-31, फिर बस स्टैंड, उसके बाद साइबर सिटी और अंत में सेक्टर-29, गुरुग्राम ले गई। इस दौरान महिला ने चालक से खाने के लिए पैसे मांगे और कहा कि वह बाद में भुगतान कर देगी। जब चालक ने महिला से राइड समाप्त करने व भुगतान करने के लिए कहा, तो महिला ने अचानक शोर मचाना शुरू कर दिया तथा चालक को झूठे छेडख़ानी के आरोप में फंसाने की धमकी देने लगी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
मामले में पुलिस ने सेक्टर-29, गुरुग्राम से आरोपी महिला को काबू कर लिया। जिसकी पहचान दिल्ली के पीतमपुरा निवासी ज्योति (48) के रूप में हुई। महिला से पूछताछ में सामने आया कि वह पूर्व में भी कैब चालकों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनकी पेमेंट नहीं करती थी। महिला कॉस्मेटिक आईटम भी बिना पेमेंट किए लेकर चली जाती थी। पुलिस ने महिला को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।