कंपनी का स्टाफ लेकर जा रही थी कैब, Fortuner ने मारी टक्कर, अब जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे 6 कर्मी

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 03:36 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गोल्फ कोर्स रोड पर नशे और रफ्तार का कहर देखने को मिला। कंपनी का स्टाफ लेकर जा रही एक Fortuner कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह से घूम गई। वारदात के बाद आरोपी मौके पर अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि Fortuner में तीन युवक थे जो कि पूरी तरह से नशे में धुत थे। घायलों को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही सेक्टर-53 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान के आधार पर केस दर्ज करते हुए गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, पुलिस के दी शिकायत में स्वरूप नगर दिल्ली निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वह प्रीमियर पीपुल लॉजिस्टिक कंपनी में बतौर ड्राइवर कार्यरत हैं। 20 जनवरी की देर रात को वह जेनपेक्ट कंपनी सेक्टर-69 से कंपनी स्टाफ मुताहिर हुसैन, अंकिता सेन गुप्ता, श्रेया कुमारी, शानु शर्मा, अंशिका कुमारी को लेकर डीएलएफ फेज-3 जा रहा था। जब वह ला लगून सोसाइटी सेकटर-54 के पास गोल्फ कोर्स रोड पहुंचा तो सामने से राजस्थान नंबर की Fortuner ने गलत दिशा में आते हुए उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और उनकी गाड़ी में मौजूद सभी लोगों को काफी गंभीर चोटें लगी। वारदात के बाद आरोपी गाड़ी को मौके पर ही लॉक करके फरार हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। 

 

सेक्टर-53 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static