हरियाणा में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू, CM मनोहर लाल ने की शुरुआत, दुष्यंत चौटाला भी मौजूद

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2023 - 03:00 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में आबकारी कराधान विभाग की वन टाइम सेटसमेंट स्कीम लागू की गई। इसकी शुरुआत सीएम मनोहर लाल ने की। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी साथ में मौजूद रहे। 

बताया जा रहा है कि इस स्कीम के शुरू होने के बाद अब डिस्प्यूटेड टैक्स में अगर 50 लाख रुपए का अमाउंट है तो उसका 30% और अगर 50 लाख से अधिक है तो उसका 50 प्रतिशत तक भुगतान करना होगा। मुख्यमंत्री ने स्कीम की शुरुआत करते हुए कहा कि लोगों के सहयोग के लिए विवादों से समाधान योजना की शुरुआत की गई, जिसके तहत अब तक एक दर्जन से अधिक योजनाओं पर काम होगा। सीएम ने बताया कि प्रति व्यक्ति टैक्स कलेक्शन में हरियाणा बड़े राज्यों में पूरे देश में सबसे आगे है। आज 7 अलग-अलग तरह की टैक्स की समस्याओं के समाधान के लिए स्कीमों की शुरुआत की गई है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static