कल से शुरु होगी पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा, देखें क्या है रूट
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 09:40 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला तेरहवीं पर 31 दिसंबर की गई है। जिस पर गांव चौटाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इनेलो ने सभी 22 जिलों में अस्थि कलश यात्रा के लिए 22 कलश तैयार किए गए हैं जिनमें चौटाला साहब की अस्थियां होंगी।
यह कलश यात्रा 27 दिसंबर को फतेहाबाद से शुरू होगी और हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ (नारनौल) होते हुए रेवाड़ी पहुंचेगी। 28 दिसंबर को गुरुग्राम से शुरू होगी और फरीदाबाद, पलवल, मेवात, झज्जर, रोहतक होते हुए सोनीपत पहुंचेगी। 29 दिसंबर को पानीपत से शुरू होगी और जींद, कैथल, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी।
ये है यात्रा का शेड्युल...