सिरसा में भारी बारिश, घग्गर नदी के तटबंध कमजोर, जलस्तर को देखते ग्रामीणों की बड़ी चिंता
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 02:59 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : घग्गर के जलस्तर को देखते हुए सिरसा के ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। जिले में लगातार हो रही बरसात के चलते नदी के तटबंध कमजोर पड़ रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश जारी रहने से घग्गर का जलस्तर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सिरसा के नजदीकी गांव खैरेकां में हालात नाजुक बने हुए हैं।
बीती रात हुई तेज बरसात से गांव के कई घरों में पानी घुस गया। ग्रामीण अपने स्तर पर तटबंधों पर पहरेदारी कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, गांव के दूसरी ओर बह रही घग्गर नदी और जोहड़ों में भरे पानी ने परेशानी और बढ़ा दी है। ग्रामीण दिन-रात मिलकर पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि घग्गर का जलस्तर और बढ़ा तो हालात बिगड़ सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछली रात से हुई बारिश से ही खेतों और घरों में पानी भरना शुरू हो गया है। अगर नदी का जलस्तर और ऊपर गया तो गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाएगी। घग्गर के जल स्तर बढ़ने से भी दर्जनों एकड़ में खड़ी फसल तबाह हो चुकी है। गांव के सरपंच नरेश ने बताया कि इस बीच जिला प्रशासन भी हालात पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन की टीमें गांवों में पहुंचकर तटबंधों को मजबूत करने और पानी निकासी की व्यवस्था में जुटी हुई हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)