धनखड़ का आरोप : मेवात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने करवाई हिंसा,कहा-किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 06:31 PM (IST)
रोहतक/बहादुरगढ़(दीपक/प्रवीण): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी के समय में ही मणिपुर में सबसे ज्यादा अव्यवस्था और हिंसा हुई है। यही नहीं उन्होंने नूंह में हुई हिंसा को लेकर भी कांग्रेस पार्टी और आप पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेवात में जिस तरह से बढ़ती जा रही थी। वह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को हजम नहीं हुआ और इसलिए उन्होंने मेवात हिंसा की साजिश रची गई। इस हिंसा के पीछे सीधे तौर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हैं। इस मामले में जो भी आरोपी होगा,उसे बक्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि कलानौर विधानसभा के पन्ना प्रमुख कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे ओम प्रकाश धनखड़ पहुंचे थे। राहुल गांधी के दिए गए बयान पर पलटवार किया और कहा कि 53 साल के राहुल गांधी को उनकी मां बोलना नहीं सिखा पाई। भारत माता अजर अमर है, उनकी हत्या कैसे हो सकती है। मणिपुर में दो जातियों के आरक्षण की समस्या को लेकर कुछ खरोंच आने से भारत माता की हत्या नहीं हो सकती है।
वहीं आम आदमी पार्टी के एक नेता के खिलाफ तो 302 धारा के तहत हत्या का केस दर्ज हुआ है। जबकि कांग्रेस के नेताओं ने भड़काऊ बयानबाजी की है। हिंसा के पीछे चाहे कोई भी हो किसी कीमत पर भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने अपने संगठन को पन्ने-पन्ने तक पहुंचाया है और हम किसी एक चेहरे या परिवारवाद पर चुनाव में नहीं जाते हैं। जबकि अन्य पार्टियां वंशवाद और चेहरे पर अपनी राजनीति करती हैं। कांग्रेस तो अब तक अपना संगठन भी नहीं तैयार कर पाई है और जो केंद्र के चुनाव के लिए विपक्ष ने गठबंधन तैयार किया है वह केवल घोटाले बाजों का ही गठबंधन है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)