ओपी धनखड़ ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना, कहा - राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए मेवात को आग के हवाले किया गया

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 09:37 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : जिले के रतिया इलाके में रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पहुंचे और उनके द्वारा पन्ना प्रमुखों की बैठक ली गई। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि 7 अगस्त को पूरे प्रदेश में अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसमें तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और शहीदों के गांव की मिट्टी को कलश में भरकर दिल्ली अमृत वाटिका में ले जाया जाएगा।

ओपी धनखड़ ने मेवात में हुई हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियों के द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए मेवात को आग के हवाले करने का काम किया गया है, लेकिन सरकार के द्वारा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आम आदमी पार्टी के एक नेता पर तो हत्या  का भी मामला दर्ज हुआ है। मोनू मानेसर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अकेले मोनू मानेसर को आगे करके इस प्रकार यात्राओं पर हमला नहीं किया जा सकता। इसको लकर सरकार सख्ती से निपटेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static