डॉक्टरों के खिलाफ चार्जशीट करने के विरोध में आज 3 घंटे OPD सेवाएं रही बंद, मरीज काटते रहे चक्कर
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 12:07 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : डॉक्टरों के खिलाफ चार्जशीट करने के विरोध में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर दादरी जिले के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर रहे। डाक्टरों की हड़ताल के चलते परेशान मरीज एक जगह से दूसरी जगह चक्कर काटते नजर आए। इस दौरान जहां जिलेभर में 1500 ओपीडी सेवाएं बाधित रही, वहीं डाक्टरों ने सरकार को चेतावनी दी कि समाधान नहीं हुआ तो 6 अगस्त को प्रदेशभर के डॉक्टर कलम छोड़कर हड़ताल पर चले जाएंगे। जरूरत पड़ी तो डॉक्टर एमरजेंसी सेवाएं भी बंद करने से पीछे नहीं हटेंगे।
3 घंटे बाधित रही करीब 1500 ओपीडी सेवाएं
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दादरी सहित कई जिलों के पांच डॉक्टरों के खिलाफ नियम-7 में चार्जशीट दायर कर दी गई। जिसके विरोध में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर चार जिलों में डॉक्टरों ने सुबह 8 से 11 बजे तक कलम छोड़कर हड़ताल जारी रखी। हड़ताल के कारण जिले भर में तीन घंटे के दौरान करीब 1500 ओपीडी सेवाएं बाधित रही। मरीजों को अपने इलाज के लिए एक जगह से दूसरी जगह चक्कर काटने पड़े। अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीज मनीता, कपील, जयभगवान इत्यादि ने कहा कि वे अस्पताल में इलाज के लिए आए थे लेकिन डाक्टरों के हड़ताल पर जाने की जानकारी मिली तो वे वापिस जा रहे हैं।
एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डॉ. अनिल यादव की अगुवाई में डाक्टरों ने रोष मीटिंग करते हुए आगामी रणनीति बनाई और कहा कि अगर सरकार व विभाग ने चार्जशीट वापिस नहीं ली तो 6 अगस्त को प्रदेशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। उसी दिन आगामी रणनीति बनाते हुए एमरजेंसी सेवाएं भी बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)