ऑपरेशन स्माइल: भिखारियों का पुनर्वास करके पहुंचाया आश्रम, मिली नई जिन्दगी
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 11:16 PM (IST)
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत गुमशुदा बच्चो, महिलाओं तथा पुरुषो को ढुँढकर उनके परिवार परिजनों से मिलवाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस बधुंआ मजदूरी में फसे व्यक्तियो को रेस्कयु करके पुनर्वास किया जा रहा है । पंचकूला पुलिस के द्वारा ऑपरेशन स्माइल के तहत करीब 30 व्यक्तियो को पुनर्वास किया गया है जिस अभियान के तहत 21 व्यक्तियो को बधुंआ मजदूरी में फसें से छुडवाकर उनके पैतृक गाँव बरैली उतर प्रदेश में भिजवाया गया । यह जानकारी पंचकूला पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला इसके अलावा 2 नाबालिक गुमशुदा बच्चियो को ढुँढकर सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया गया इसके साथ ही पुलिस थाना सेक्टर 7 से उप.नि. यादविन्द्र सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर घुम रहे लावारिश भिखारियो पुनर्वास करके उनको नई जिन्दगी दी जा रही है ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। जिस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा जिला में स्थित शेल्टर होम्स, चिल्ड्रन होम, एनजीओ, बाल कल्याण समितियों के सहयोग से जागरुकता के साथ –साथ पिछडे बच्चो, गुम हुए बच्चो को उनके परिजनों तक पहुँचाने काम कर रही है ।
इस अभियान के तहत दिनांक 13 अप्रैल 2023 को थाना सेक्टर 7 से उप.नि. यादविन्द्र सिंह अपनी डयूटी के सिलसिले में कोर्ट काम्पलेक्श की तरफ आ रहे थे तभी वहां पर एक मद्व बुद्वि व्यकित मिला जो भिखारी की हालत में था और उसने गंदे व फटे कपडे पहनें हुए थे जिस व्यकित को पुलिस उप.निरिक्षक साथ थाना में ले जाकर उसको नहलाया औऱ उसको नये कपडे पहनाकर खाना इत्यादि देकर सकुशल अपना घर शामली में पुर्नवास किया गया जिस व्यकित को एक नई जिन्दगी मिली इसके अलावा उप.नि. यादविन्द्र सिंह के द्वारा दो अन्य लावाऱिश बुर्जुग भिखारियो को पुर्नवास करके एक नई जिन्दगी दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)