ऑपरेशन ट्रैकडाउन: रोहतक में पुलिस को मिली कामयाबी, 4 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:38 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक एसएसपी सुरेंद्र भौरिया ने बदमाशों को भिखारी तक बता दिया है उन्होंने कहा कि बदमाशों की वजह से उन्हीं के परिवारों का अंत हो रहा है, यहां तक की खाने तक के भी लाले पड़ रहे हैं। दरअसल, रोहतक पुलिस ने कल 4 बदमाशों को आईएमटी इलाके से गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले और आरोपी पर 7 मुकदमे दर्ज है।
13 दिनों में 30 बदमाशों को किया गिरफ्तार
रोहतक पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अब तक 13 दिनों में 30 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि 40 की हिस्ट्री सीट निकाली है। पुलिस लगातार ऐसे बदमाशों की पहचान कर रही है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं पकड़े गए बदमाशों का संबंध बड़ी गैंग से था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
गिरफ्तार किए बदमाशों की पहचान
गिरफ्तार किए बदमाशों में से रोहन पुत्र रामवीर गांव नोंनद के पास से 5 पिस्तौल बरामद हुए थे। रोहन पर हत्या का प्रयास लूट-डकैती समेत 7 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने अमन उर्फ माझा, शुभम उर्फ निक्कू और आतिश उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया है। इन पर भी कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस लगातार हरियाणा में चल रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है।
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थेः एसपी
इसको लेकर रोहतक के एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि पकड़े गए चारों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में चल रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जेल में बैठे बदमाशों और विदेशों में बैठे बदमाशों को भी कैसे भारत लाया जाए। इसको लेकर रणनीति बनाई गई है।