पलवल में शहीदी दिवस के मौके पर रक्त दान शिविर का आयोजन

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 06:08 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्ता गर्ग): अमर शहीद और आज़ादी के परवाने शहीद भगत सिंह,  सुखदेव, राजगुरु जो कि आज भी सदैव युवाओं के दिलों में  राज करते है। इन्हीं  शहीदों के 86वे शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर पलवल में अाज शहीदी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दिवस के मौके पर एक रक्त दान शिविक का अायोजन किया गया। जिसका लक्ष्य 40 यूनीट तक रक्त इक्टठा करना था।
PunjabKesari
 शहीदी दिवस पर जोश होने के कारण यह आकड़ा 65 यूनिट तक पहुंच गया। युवाओं का कहना है कि उन्हें अाज रक्त दान करके गर्व महसूस हो रहा है। देश की अाजादी के लिए भगत सिंह ने हस्ते-हस्ते अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। अब हमारा फर्ज भी बनता है कि हम भी देश के लिए कुछ करें। इस मौके पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष वीरपाल  ने कहा कि युवाओं  में आज के दिन विशेष जोश देखने को मिला |  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static