हमारी सरकार ने पिछले 8 सालों में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है: मनोहर लाल
punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 04:27 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। हमारी सरकार ने पिछले 8 सालों में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है, लोगों को ऑनलाइन तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। वहीं पूरे प्रदेश में नेशनल हाइवे और रेल लाइन का जाल बिछाया है। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में हरियाणा सरकार ने बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव में 24 घंटे बिजली देने का काम किया। पिछले 48 साल की सरकारों से तुलना करें तो इस सरकार के 8 साल भारी पड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को विश्वास दिलाया कि देश की प्रगति में हरियाणा अपना पूरा योगदान देगा।
इस मौके पर केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज पवित्र दिन है जब डबल इंजन की सरकार 8 वर्ष पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि आज गृहमंत्री ने हरियाणा को बहुत बड़ी सौगात दी है। इससे हरियाणा का भविष्य बदलेगा। रेल कोच नवीनीकरण कारखाना से बहुत बड़ा इको सिस्टम तैयार होगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय में हरियाणा में रेल के विकास के लिए महज 315 करोड़ की राशि आवंटित की जाती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक हजार चार सौ करोड़ का सालाना आवंटन हरियाणा में रेल के विकास के लिए किया जाता है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हरियाणा में रेलवे प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम चल रहा है। रेलवे ने हरियाणा के सात स्टेशनों का कंपलीट रिडवलपमेंट सेंक्शन किया है। फरीदाबाद में 262 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का टेंडर फाइनल हो गया है, इसी तरह से गुरुग्राम, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के मास्टर प्लान की तैयारी है।
केंद्रीय बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां-वहां सुशासन और विकास है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में देश का सम्मान भी सुरक्षित है, देश का खजाना भी सुरक्षित है और देश की सीमाएं भी सुरक्षित हैं। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने अमित शाह का हरियाणा आगमन पर अभिनंदन करते हुए कहा कि मनोहर टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हरियाणा में विकास की नई इबारत लिख दी है। धनखड़ ने हरियाणा को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए अमित शाह और अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास रहा है कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक मिले। उन्होंने अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करते हुए कहा कि 5,618 करोड़ रुपये लागत की हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना हरियाणा की औद्योगीकरण की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेगी। इस अवसर पर बीजेपी हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब, सांसद, विधायक व केंद्र और प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।