10वीं के परीक्षा परिणाम में सोनीपत टॉप-3 से भी बाहर

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 09:32 AM (IST)

सोनीपत:  कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों के बाद सोनीपत को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों ने भी झटका दिया है। सोमवार को आए हरियाणा शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणामों में सोनीपत टॉप-3 जिलों में अपना नाम दर्ज करवाने में फेल हो गया है और प्रदेश में 5वें स्थान पर रहा है। यही नहीं सोनीपत का सिर्फ एक विद्यार्थी ही टॉप-10 में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहा है।

गौरतलब है कि सोनीपत जिला शिक्षा का हब माना जाता है। पिछले कई वर्षों से हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में सोनीपत टॉप-3 जिलों में शुमार रहा है। ऐसे में इस बार भी सोनीपत के विद्यार्थियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, परन्तु 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सोनीपत जिला प्रदेश में 14वें स्थान पर रहा, वहीं अब 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सोनीपत 5वें स्थान पर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static