घर द्वार पर पहुंचाया जा रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर, सरकार की मुहिम से बच रही कीमती जानें

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 03:43 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑक्सीजन आपके द्वार अभियान के तहत लोगों को घर बैठे ऑक्सीजन की सुविधा मिलने लगी है। जिससे लोग काफी खुश हैं और सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं। यमुनानगर में ऑक्सीजन आपके घर द्वार अभियान के तहत अभी तक 158 लोग इसका लाभ उठा चुके हैं।

PunjabKesari, haryana

इस बारे यमुनानगर के उपायुक्त मुकुल कुमार एवं रेडक्रॉस सचिव डॉक्टर सुनील ने बताया कि सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल पर लोग रजिस्टर्ड करके ऑक्सीजन की डिमांड कर रहे हैं। जिसके बाद घर के पते की वेरिफिकेशन के बाद लोगों को उनके घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।

PunjabKesari, haryana

वहीं इस योजना का लाभ पाने वाले भी सरकार के इस अभियान से काफी संतुष्ट नजर आए। लोगों का कहना है कि उनके पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवाने के आधे घंटे बाद ही उन्हें मैसेज आया और उसके कुछ समय बाद ही घर पर आकर सिलेंडर दे गए, जिसके लिए न्यूनतम चार्जेस लिए गए।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static