हरियाणा के सभी अस्पतालों में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट : विज

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 10:04 AM (IST)

रोहतक(दीपक): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह हरियाणा को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं और इसी कड़ी में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट हर अस्पताल में लगाए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि हमें आवश्यकता पडऩे पर किसी और से ऑक्सीजन न मांगनी पड़े इसलिए हम कोरोना की दूसरी लहर के अनुभवों का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ेंगे। विज ने कहा कि राज्य में 40 ऑक्सीजन प्लांट पी.एम. केयर्स फंड से लगेंगे, जबकि 139 ऑक्सीजन प्लांट के टैंडर जल्दी किए जाएंगे। विज ने बताया कि सी.एस.आर. के माध्यम से भी कुछ ऑक्सीजन के प्लांट हरियाणा में लगाए जा रहे हैं।

इसके अलावा हर अस्पताल और मैडीकल कालेज में हर बैड तक पाइपड ऑक्सीजन पहुंचाने की सुविधा को लगाने के आदेश कर दिए गए हैं और इस पर काम भी आरंभ हो चुका है।  विज आज पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य आयुॢवज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक में विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं के शुभारंभ व लोकार्पण कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से मुख्यातिथि के रूप में डिजीटली जुड़े लोगों को संबोधित कर रहे थे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static