सुरजेवाला की बदलाव रैली में भीड़ जुटाने पहुंचे मजदूरों को नहीं मिली दिहाड़ी!

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 09:15 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना के पुत्र मनमोहन भड़ाना द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 12 में आयोजित की गई कांग्रेस की बदलाव रैली का दिहाड़ी मजदूरों ने बड़ा खुलासा किया है। करीब 50 से 60 दिहाड़ी मजदूर रैली खत्म होने के बाद बल्लभगढ़ के सदर थाने में पहुंच गए।

रैली आयोजकों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें लेबर चौक से 200 की दिहाड़ी पर रैली में ले जाया गया था, मगर रैली समाप्त होने के बाद उन्हें उनका मेहनताना नहीं दिया गया। बता दें कि कांग्रेस की बदलाव रैली में मुख्य वक्ता के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पहुंचे थे।

मजदूरों ने बताया कि उन्होंने जब अपना मेहनताना मांगा तो उन्हें वहां से भगा दिया गया, इसलिए वह सदर थाना में कांग्रेस की रैली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे हैं। मजदूरों की मानें तो लेबर चौक से रैली में शामिल होने के लिए रैली का ठेकेदार अमर लेकर गया था। वहीं दिहाड़ी मजदूरों को रैली में ले जाने वाले ठेकेदार अमर से बात करने की कोशिश की तो बाइक पर भागते हुए नजर आए। उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static