बेटी को बचाने के चक्कर में पिता की ट्रेन के नीचे अाने से दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 06:13 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार):पानीपत रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर दो पर अपनी छ साल की बेटी को बचाने के चक्कर में एक पिता रेल की चपेट में आ गया। बेटी को तो बचा लिया गया लेकिन हादसे में ट्रैन के निचे आने से पिता की दर्दनांक मौत हो गई। हादसे में  बच्ची की दो उंगलियां कट गई। जख्मी अवस्था में बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के गृह में रखवा दिया है।

दरअसल पानीपत की सब्जी मंडी के पास रहने वाला ये परिवार स्वर्ण मन्दिर के दर्शन के लिए अमृतसर जा रहा था। जैसे ही अमृतसर के लिए जाने वाली ट्रैन शान ए पंजाब पानीपत पहुंची, ट्रैन में वेदप्रकाष की पत्नी और एक बच्ची तो चढ़ गई। इसी दौरान ट्रैन चल पड़ी। वेदप्रकाश अपनी छोटी बेटी को ट्रैन के अंदर चढ़ा रहा था। उसके हाथ से बच्ची  फिसली और बच्ची ट्रैन और प्लेटफॉर्म के बीच फस गई। वेदप्रकाश भी बेटी को बचाने के लिए बच्ची को निकलते वक्त ट्रैन के निचे आ गया। हादसे में बच्ची को तो बचा लिया गया लेकिन वेदप्रकाश की ट्रैन के निचे आने से मौत हो गई। 

हादसे के बाद बची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

Related News

बेटी की फोटो वायरल होने से शर्मसार था पिता, मौत को लगाया गले......जांच में जुटी पुलिस

रेवाड़ी में सो रहे पिता-पुत्र की मौत, सांप के काटने का अंदेशा

दर्दनाक हादसा: करनाल में गाड़ी पर गिरा पेड़, हादसे में देवरानी-जेठानी की मौत

हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा:  डंफर ने 7 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर हुई मौत

दर्दनाक हादसा: ड्यूटी के लिए निकली युवती मेट्रो के आगे कूदी, ईलाज के दौरान हुई मौत

अंबाला की बेटी की यमुनानगर में मौत के मामले में गुस्से में दिखाई दिए विज, SP को फोन कर दिए कार्रवाई के आदेश

Yamunanagar में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, बेटे ने जताया हत्या का आरोप...परिवार से अलग रहता था व्यक्ति

बृजेश हत्याकांड : मां ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों उतारा गया बेटे को मौत के घाट

पोस्टमार्टम के दौरान फूड इंस्पेक्टर के बेटे की हत्या का हुआ खुलासा, इकलौता बेटा था मृतक आर्यन

Haryana: जींद में नाबालिग को वधू बनने से बचाया, बिना दुल्हन लौटी बरात