हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा:  डंफर ने 7 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 03:17 PM (IST)

भिवानी: बवानी खेड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव जीता खेड़ी बस स्टैंड पर तेज रफ्तार डंफर की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे की मौत होने की पुष्टि की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सात वर्षीय पुनित की डंफर की चपेट में आने से मोत हो गई। शव को हांसी शव गृह में रखवाया गया है। मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

 
बवानीखेड़ा में एनएचएआई द्वारा मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। बीते सप्ताह भी डंफर के कंट्रोल न होने पर उसकी चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई थी लेकिन न तो विभाग इन पर लगाम कसने का काम कर रहा है और न वाहन चालक अपने वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगा रहे हैं। सात वर्षीय पुनित सांय लगभग 6 बजे अपनी माता के साथ हांसी से जीता खेड़ी बस स्टैंड पर उतरा और भिवानी से हांसी की तरफ जा रहे डंफर ने तेज गति से बच्चे को चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे निजी वाहन में हांसी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static