अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 03:27 PM (IST)

इंद्री( मैनपाल कश्यप) : इंद्री हलके के गांव गुमट्टो व डूंगरा के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना देर रात की बताई जा रही है, लेकिन हादसे की बारे में लोगों को सुबह ही पता लगा।  
 
शव की शिनाख्त के लिए लोगों को बुलाया गया काफी देर के बाद शव की  शिनाख्त गुमटो के रहने वाले तेजेंद्र उर्फ रॉकी के रूप में हुई। लोगों का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन के साथ इसकी टक्कर हुई है ,जिससे इसकी मौत हो गई है।

वहीं पर पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुमटो गांव के पास शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर पता लगाकर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी टक्कर मार दी है । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया गया है। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static