पाक से स्नेह रखने वाले चले जाएं पाकिस्तान : ग्रोवर
punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 10:23 AM (IST)

रोहतक: सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार ने कार्रवाई आरंभ कर दी है। ग्रोवर आज दुर्गा भवन मंदिर के समीप पुलवामा के शहीदों को श्रद्घांजलि देने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाकिस्तान एक भिखारी की तरह कटोरा लिए हुए नजर आएगा।
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पुलवामा हमले को लेकर दिए गए विवादित बयान पर ग्रोवर ने कहा कि कश्मीर के हुर्रियत नेता व नवजोत सिंह सिद्धू को अगर पाकिस्तान से ज्यादा ही लगाव है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। कश्मीर में बैठे हुर्रियत के नेता जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं बल्कि सम्पूर्ण सर्जरी होगी। ग्रोवर ने उन माताओं को नमन किया जिन्होंने अपने जवानों को देश की रक्षा के लिए सरहद पर भेजा था।