पानीपत की सब्जी मंडियों में जमकर खरीदा जा रहा पाकिस्तानी आम(Video)

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 08:36 AM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): एक बार फिर पानीपत की सब्जी मंडियों में पाकिस्तानी आम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार मंडी में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी आम देखने को मिल रहा है और लोगों द्वारा इसे खूब खरीदा भी जा रहा है। क्योंकि यह आम खाने में स्वादिष्ट तो हैं ही साथ ही यह एक आम आधा किलो से कम नहीं हैं।
PunjabKesari
जिसे दुकानदार व रेहड़ी वाले 150 से 250 रुपए किलो तक बेच रहे हैं। जब इस बारे में व्यापारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इन बेमौसमी आमों ने मंडियों में उतरते ही धूम मचा दी है और हर तरफ यही आम चर्चा का विषय बने हुए हैं।
PunjabKesari
बता दें कि यह वही पानीपत की मंडी है जहां कुछ महीने पहले पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से लिखे हुए आम मिले थे। तब इन्होंने लोगों को खामोश कर दिया था। लेकिन इस बार यह आम रसीला व मिठास के कारण लोगों के लिए पंसीदा बना हुआ है और लोग जमकर इसकी खरीदारी कर रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि मीठे आम की तरह भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में शायद मिठास आ जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static