हरियाणा के इस जिले से एक और जासूस गिरफ्तार, मोबाइल से खुले कई राज
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 06:51 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के नूंह जिले से शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक को पुलिस ने गांव राजाका के पास बडकली चौक से नूंह जाने वाली सड़क पर काबू किया है। पकड़े गए की पहचान अरमान पुत्र जमील निवासी राजाका थाना नगीना के तौर पर हुई है। ये युवक व्हाट्सएप के जरिए दुश्मन देश पाकिस्तान को भारत की सेना की गतिविधियां या खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान के उच्च आयोग स्थित दिल्ली में तैनात दानिस नाम के कर्मचारी को भेजता था। गिरफ्तार किए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पाकिस्तान की सीरिज का मिला नंबर
पुलिस ने जब आरोपी अरमान का मोबाइल फोन खंगाला, तो उसमें पाकिस्तान के नंबरों से हुई बातचीत, चैट्स, फोटो और वीडियो मिले, जिसमें मोबाइल से भारत के डिफेंस एक्सपो 2025 की तस्वीरें बरामद हुई है। जो उसने पाकिस्तान के एजेंटों को भेजी थीं। वहीं, पुलिस ने जांच में पाया कि अरमान अपने मोबाइल में पाकिस्तान के 92 सीरीज वाले नंबरों के साथ व्हाट्सएप पर बात करता था। वहीं, मोबाइल में दो सिम कार्ड और दो मोबाइल मिले हैं, जिनसे वह संपर्क बनाए हुए था।
आरोपी से जांच टीमें की पूछताछ जारी
पुलिस को आरोपी के व्हाट्सएप पर भारत की सेना की गतिविधियां या खुफिया सूचनाएं मिली हैं, जिसे उसने पाकिस्तान को भेजी थी। आरोपी से जांच टीमें की पूछताछ जारी है और जांच एजेंसियां यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि इसके पीछे कौन है और इस रैकेट में कौन-कौन शामिल है, ताकि इसका पर्दाफाश किया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)