Palwal Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर भीषण हादसा, एक के बाद एक टकराई 3 गाड़ियां, 2 लोगों की मौत
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 05:19 PM (IST)
होडल (हरिओम): राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित रेलवे चौक के पास शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में तीन वाहनों एक कार, एक ट्रक और एक टैंकर की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टैंकर चालक और कार सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि दो तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही होडल थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया तथा घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हादसा?
जांच अधिकारी अनीश खान ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दिल्ली की ओर से एक टैंकर तेज गति से आ रहा था। जैसे ही वह रेलवे चौक को पार कर आगे बढ़ा, तभी सामने से आ रही वेगनार कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर फुटपाथ तोड़कर दूसरी ओर चला गया और मथुरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक व दो अन्य कारों से जा टकराया, जिसके बाद वह पलटकर सड़क पर गिर गया। मथुरा की ओर से आ रही कारों में से एक में बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में मौजूद कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वेगनार में दो व्यक्ति सवार थे, जिनमें से एक दूसरे को ड्राइविंग सीख रहा था। कार के गलत तरीके से ओवरटेक करने के कारण यह भीषण दुर्घटना हुई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पड़े टैंकर व अन्य वाहनों को हटाकर यातायात को पुनः सुचारू कराया। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।