Haryana: फिर सुर्खियों में पलवल स्वास्थ्य विभाग, रडार पर आए 6 डॉक्टर

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 03:50 PM (IST)

पलवल (दिनेश) : पलवल स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुका है। इस बार सुर्खियों में आने का सबसे बड़ा कारण रहा है कि पलवल के 6 डॉक्टर इस बार स्वास्थ्य विभाग के रडार पर आए हैं। इन 6 डॉक्टरों पर निजी क्लीनिक चलाने, पैसे लेकर इलाज करने और मरीजों के साथ बुरा व्यवहार करने के अलावा फर्जी तरीके से एमएलआर बनाने के आरोप हैं। इन डॉक्टरों में नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ से लेकर दूसरे ब्लॉक के एसएमओ तक शामिल हैं। 

हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 60 ऐसे डॉक्टरों के नाम चिन्हित कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। जिनमें से 6 डॉक्टर अकेले पलवल जिले से है। डॉयरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज हरियाणा ने जांच के आदेश जारी किए है। इन सभी पर अलग-अलग आरोप लगे हैं। सीएमओ पलवल को 2 दिन के अंदर यह जांच पूरी करके भेजनी है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static