Palwal: शराब का ठेका खोलने पर फुटा महिलाओं का गुस्सा, ठेकेदार ने कहा- विभाग से ली है परमिशन
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 09:01 PM (IST)
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के गांव लोहागढ़ में बुधवार को शराब के ठेके के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतर गई और शराब की ठेके के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। ठेका यहां पर ना खुले उसको लेकर गांव की महिलाएं जिला उपायुक्त से लेकर खेल राज्यमंत्री तक अपनी गुहार लगा चुकी हैं। लेकिन बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एक्साइज विभाग से संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और महिलाओं को समझने का प्रयास किया। लेकिन महिलाओं का साफ कहना था कि वह यहां शराब का ठेका किसी कीमत पर नहीं खुलने देंगी।
गांव की महिलाओं ने कहा कि अगर यहां पर ठेका खुला तो यहां का माहौल खराब हो जाएगा। दिन-रात शराबियों और शरारती तत्वों का यहां जमावड़ा रहेगा। महिलाओं ने कहा है कि वो किसी भी हालत में ठेका नहीं खुलने देंगें। वहीं शराब ठेकेदार ने कहा है कि हमनें यहां पर शराब का ठेका खोलने के लिए विभाग से परमिशन ली हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)