Palwal: शराब का ठेका खोलने पर फुटा महिलाओं का गुस्सा, ठेकेदार ने कहा- विभाग से ली है परमिशन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 09:01 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के गांव लोहागढ़ में बुधवार को शराब के ठेके के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतर गई और शराब की ठेके के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। ठेका यहां पर ना खुले उसको लेकर गांव की महिलाएं जिला उपायुक्त से लेकर खेल राज्यमंत्री तक अपनी गुहार लगा चुकी हैं। लेकिन बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

PunjabKesari

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एक्साइज विभाग से संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और महिलाओं को समझने का प्रयास किया। लेकिन महिलाओं का साफ कहना था कि वह यहां शराब का ठेका किसी कीमत पर नहीं खुलने देंगी। 

PunjabKesari

गांव की महिलाओं ने कहा कि अगर यहां पर ठेका खुला तो यहां का माहौल खराब हो जाएगा। दिन-रात शराबियों और शरारती तत्वों का यहां जमावड़ा रहेगा। महिलाओं ने कहा है कि वो किसी भी हालत में ठेका नहीं खुलने देंगें। वहीं शराब ठेकेदार ने कहा है कि हमनें यहां पर शराब का ठेका खोलने के लिए विभाग से परमिशन ली हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static