सरपंच को Right to Recall की धमकी देकर बढ़ी पंचायत मंत्री की मुश्किलें, सरपंचों ने की माफी की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 08:07 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): टोहाना के गांव नाढोड़ी में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच को राइट टू रिकॉल के जरिए बदलने की चेतावनी देना महंगा पड़ गया है। उनके इस बयान से खिलाफ भूना के बीडीपीओ ब्लॉक में बड़ी संख्या में सरपंचों और ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बबली के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पंचायत मंत्री द्वारा सरपंच को चेतावनी देने की कड़े शब्दों में निंदा की। सरपंचों ने कहा कि मंत्री द्वारा एक गांव में जाकर चुने गए प्रतिनिधि को भला-बुरा कहना और उन्हें बे बेइज्जत सरासर अन्याय पूर्ण है।

 

PunjabKesari

 

कार्यक्रम में सरपंच की गैरमौजूदगी पर मंत्री ने राइट टू रिकॉल की कही थी बात

 

दरअसल पंचायत मंत्री 23 जनवरी को गांव बिढाई खेड़ा में होने वाली मधुर मिलन समारोह प्रगति रैली का न्योता देने के लिए टोहाना के गांव नाढोडी पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में गांव के सरपंच नहीं पहुंचे तो मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि गांव की जनता ने आपको एक वोट से जिताकर सरपंच बनाया है। इसलिए आपको गांव के विकास के काम करवाने चाहिए। इसी के साथ बबली ने कहा था कि पंचायत मंत्री के कार्यक्रम में आना भी सरपंचों की जिम्मेदारी बनती है। उनके इस बयान के बाद इलाके के सरपंचों में गुस्सा है और उनका कहना है कि इस तरह सरपंच को राइट टू रिकॉल के जरिए हटाने की धमकी देना गलत है।

 

PunjabKesari

 

सरपंचों ने मधुर मिलन समारोह का बहिष्कार करने की कही बात

 

सरपंचों ने कहा कि यदि मंत्री गांव में आकर नाढोडी गांव के सरपंच से माफी नहीं मांगते हैं, तो वे अपने आंदोलन को तेज करेंगे और प्रदेशभर के सरपंचों को एकजुट कर बबली के खिलाफ लामबद्ध करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश भर के सरपंच एकत्र होकर आगे की रणनीति भी बनाएंगे। इसके अतिरिक्त रविवार को गांव नाढोड़ी में ग्रामीणों को एकत्र किया जाएगा और पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम मधुर मिलन समारोह का बहिष्कार भी किया जाएगा। बैठक के दौरान सरपंचों ने कहा कि शीघ्र ही टोहाना में प्रदेशभर के सरपंच इकट्ठे होंगे और ई-टेंडरिंग के खिलाफ एक प्रदेशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static