धरने पर बैठे पंच सरपंचो ने की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 03:43 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना में ई प्रणाली के विरोध में पांच सरपंचो के धरना छठें दिन भी जारी रहा। बुधवार को गोहाना के तीनों बलोको के सरपंच व पंचो ने एक ही मंच पर एकत्र होकर सात-सात पंच-सरपंचो ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। धरने पर बैठे सरपंचो ने कहा की आज चंडीगढ़ में मुख्य मंत्री से मिलने यहां से कोई भी पंच व सरपंच बातचीत के लिए नहीं जाएगा, चंडीगढ़ में जाकर उन्होंने अपनी दोबारा बेइज्जती नहीं करवानी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सोनीपत में एक उद्घाटन समारोह में सरपंचों को बातचीत के लिए चंडीगढ़ सीएमऑफिस में बुलाया था। धरने पर बैठे पंच सरपंचो ने कहा की जब तक मुख्यमंत्री किसी भी सार्वजनिक मंच से सरपंचो से माफी नहीं मांगते तब तक धरना जारी रहेगा। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में धरने को और बड़ा किया जाएगा। अब पंच व सरपंचो को ग्रामीणों का भी साथ मिल रहा है। सरपंचो ने कहा कि धरने पर 13वें दिन मुख्य मंत्री का पुतला फंूककर दिल्ली संसद भवन का घेराव करने के लिए रवानगी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static