पंचकूला सिलेंडर ब्लास्ट मामले में अब तक 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 04:39 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): पंचकूला के सेक्टर-10 के हाउस नंबर 702 के सिलेंडर ब्लास्ट मामले में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 3 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि चौथी मौत रविवार देर रात और पांचवी मौत सोमवार सुबह हुई। रविवार देर रात इलाज के दौरान इंजीनियरिंग के स्टूडेंट अनमोल गर्ग ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सोमवार सुबह आईटी कंपनी में कार्यरत गुजरात निवासी 20 वर्षीय जिग्नेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। चंडीगढ़ सेक्टर-32 मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान वेंटिलेटर न मिलने की वजह से मौत हुई है। धमाके में घायलों का इलाज किया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि बुधवार रात सेक्टर-10 के मकान नंबर-702 में अचानक एक के बाद एक हुए दो धमाकों की चपेट में आने से नौ लोग जख्मी हो गए थे। भयानक धमाकों की गूंज सेक्टर-15, 16, नौ, आठ तक पहुंची थी। घटना में जख्मी एचआर शर्मा की दो दिन पहले जीएमसीएच-32 में मौत हो गई थी जो बुरी तरह झुलस गए थे। रविवार को सुबह करीब आठ बजे पंजाब इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के रिटायर्ड सीनियर अकाउंटेंट की भी वेंटिलेटर न मिलने से मौत हो गई थी। दोपहर बाद सेक्टर-10 के मकान नंबर-702 के मालिक अजीत चौधरी, जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत थे, उनकी भी मौत हो गई। अजीत चौधरी के पिता खरड़ में रहते हैं। जबकि उनके अन्य भाई विदेश में रहते हैं। अजीत यहां अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static