ऑपरेशन टैक डाउन में बड़ी सफलता, 72 घंटे में फायरिंग व रंगदारी प्रकरण का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:41 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह (IPS) के निर्देशानुसार 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाए जा रहे “ऑपरेशन टैैक डाउन” अभियान के तहत पानीपत पुलिस लगातार बड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में अब तक संगीन मामलों के 40 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

इसी कड़ी में पानीपत एएनसी पुलिस टीम ने बिहौली गांव में घर पर हुई फायरिंग और रंगदारी मांगने की वारदात का महज 72 घंटों में खुलासा कर मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। टीम ने बुधवार शाम गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को सोनीपत के बहालगढ़ रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास नगर निवासी मोहित के रूप में हुई है।

वारदात का विवरण

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह (IPS) ने जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि बिहौली गांव निवासी प्रदीप ने थाना बापौली में शिकायत दी थी कि वह 2019 से अमेरिका में रह रहा था और करीब 15 दिन पहले ही भारत लौटा है। 16 नवंबर की रात करीब 12 बजे तीन युवक बाइक पर आए। दो युवक नीचे उतरे और एक ने घर के गेट पर फायरिंग कर दी। तीनों आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए। वारदात के तुरंत बाद प्रदीप के अमेरिका वाले व्हाट्सऐप नंबर पर धमकी भरी वॉयस रिकॉर्डिंग आई, जिसमें पैसे की मांग की गई थी। शिकायत पर थाना बापौली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएनसी प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम को सौंपी।

72 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

एएनसी टीम ने गांव के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अपने विशेष सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान की। बुधवार को टीम ने सूचना के आधार पर दबिश देकर मुख्य आरोपी मोहित को पकड़ लिया। पूछताछ में मोहित ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी मोहित का पहले भी चोरी और जानलेवा हमला जैसे मामलों में आपराधिक इतिहास पाया गया है। वह इन मामलों में जेल से बेल पर बाहर आया हुआ था।

6 दिन का पुलिस रिमांड

पुलिस ने गुरुवार को आरोपी मोहित को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी के फरार साथियों के ठिकानों का पता लगाने, वारदात में प्रयुक्त बाइक और पिस्तौल बरामद करने और पूरी साजिश का खुलासा करने का प्रयास करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static