ट्रेनों में महिलाओं का सुरक्षा कवच बनेगा ‘पैनिक बटन’

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 08:25 AM (IST)

सोनीपत(मनीष): यात्रा के दौरान महिलाओं के साथ छेडख़ानी की घटना पर लगाम कसने के लिए रेलवे ने कारगर कदम उठाया है। महिलाओं की यात्रा को आसान व मंगलमय बनाने के लिए रेलवे ने अब ट्रेन में पैनिक बटन लगाने का निर्णय लिया है। महिला द्वारा पैनिक बटन दबाने से ट्रेन में उसे तुरंत मदद मिलेगी तो वहीं यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला डिब्बे में सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए जाएंगे। 

गौरतलब है कि लम्बी दूरी की यात्रा दौरान ट्रेनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से महिलाएं अपने आपको असुरक्षित समझती हैं तो वहीं कम दूरी की ट्रेनों में महिलाओं के साथ हो रही छेडख़ानी की घटना भी लगातार बढ़ रही है। महिलाओं के साथ छेडख़ानी की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे प्रयास तो काफी कर रहा है लेकिन छेडख़ानी के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब महिलाओं की यात्रा को ट्रेन सफर के दौरान मंगलमय बनाने के लिए रेलवे ने ट्रेनों में पैनिक बटन लगाने का निर्णय लिया है जो महिलाओं के लिए रक्षा कवच की तरह काम करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static