ठंड ने फिर दिया सरकार को गच्चा, 16 तक बढ़ी प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 11:00 PM (IST)

पानीपत (खर्ब): मौसम सरकार व शिक्षा विभाग को हर साल गच्चा दे रहा हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी सर्दी की छुट्टियों को लेकर मौसम ने खलल डाल दिया हैं। सर्दी को देखते हुए पहले 22 दिसम्बर से 8 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई थी। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में सर्दी के मौसम में सरकारी आदेश के कारण अवकाश रहा। वहीं अब स्कूल खुले तो फिर से मौसम ने करवट ली थी पहले से ज्यादा ठंड पडऩी शुरू हो गई। ऐसे में सरकार को एक बार फिर से अपने फैसले को आगे बढ़ाना पड़ा तथा हरियाणा सरकार ने मौलिक शिक्षा निदेशक को निर्देश देकर 16 जनवरी तक सभी प्राथमिक स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी हैं। मौलिक शिक्षा निदेशक ने हरियाणा भर के सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में पत्र जारी करते हुए आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने 5वीं तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की हैं ऐसे में माना जा रहा हैं कि अधिकतर स्कूल संचालक प्राथमिक की बजाय पूरे स्कूल में ही अवकाश की घोषणा कर सकते हैं।


5 दिन स्कूल लगने के बाद फिर अवकाश
सर्दी के अवकाश के बाद 9 जनवरी को स्कूल खुले थे। 5 दिन स्कूल लगने के बाद फिर से शनिवार व रविवार की छुट्टी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में रहती हैं। सोमवार की सरकार ने कर दी। इस प्रकार जनवरी में लगातार छुट्टियां बढ़ती जा रही हैं। ऊपर से 26 जनवरी की तैयारियों में भी बच्चों को पढ़ाई छोड़कर तैयारी करनी पड़ेगी। 15, 22 व 29 जनवरी को रविवार होने के कारण फिर से 3 छुट्टियां रहेंगी। इस प्रकार जनवरी माह में स्कूलों में नाम मात्र की ही पढ़ाई हो पाती है। छात्र बिलाल ने कहा कि इस प्रकार लगातार बढ़ती छुट्टियों के कारण पढ़ाई खराब हो रही हैं। स्कूलों में भी एक्स्ट्रा क्लास लगाते हैं तो पूरे बच्चे भी नहीं आते। दूसरी ओर ठंड के कारण भी हालात खराब हैं। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रचंड ठंड को देखते हुए हरियाणा के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया हैं। इस बारे में विभाग को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। विभाग व स्कूल संचालक नियमों की पालना करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static