Panipat Crime: गली-सड़ी हालत में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस की 4 टीमें कर रही जांच

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 03:28 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के सेक्टर 13/17 में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति का शव गली-सड़ी और जली हुई हालत में मिला। सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भेजा।

इस मामले को लेकर श्री महाकाल जन सेवा दल के कपिल मल्होत्रा ने बताया कि शव 7 से 8 दिन पुराना है, जिसको देखने में यह लगता है कि इसकी हत्या करके यहां पर फेंका गया है। शव में कीड़े चल रहे थे। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान मिटाने के लिए उसका सिर कूचा गया था और आग से जलाने की कोशिश की गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले को लेकर डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पर मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि सीआईए सहित पुलिस की 4 टीमें जांच में जुटी हुई है। प्राथमिक दृष्टि से देखने में यह हत्या लग रही है। डीएसपी ने कहा कि जल्द में ही मामले का खुलासा किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static