Haryana: दोस्त ही निकले युवक के हत्यारे, पत्नी से प्रेम संबंध बनी हत्या की वजह, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 04:45 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत की नेशले फैक्ट्री के पास मिले युवक के शव की गुत्थी को रेलवे पुलिस ने सुलझा लिया है। 5 दिन पहले हुए इस मर्डर की वजह प्रेम संबंध निकली। बुधवार को जीआरपी ने मामले का खुलासा कर मृतक के 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी नितिन और अजय हैं। दोनों ही गगन की हत्या करने का प्लान एक महीने से बना रहे थे।

जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त करने में काफी परेशान हुई थी। पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों की मदद ली तो मृतक की पहचान समालखा के न्यू दुर्गा कॉलोनी निवासी गगन पुत्र हीरालाल के रूप में हुई थी। जांच के बाद यह साफ हुआ कि गगन की हत्या उसके ही 2 दोस्त नितिन और अजय ने मिलकर की थी।
 
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गगन की शादी एक साल पहले उसकी प्रेमिका से ही हुई थी। दोनों का रिश्ता कई साल पुराना था, लेकिन शादी के बाद सब कुछ बदल गया। गगन के घर पर उसका दोस्त नितिन अक्सर आता-जाता था। इसी दौरान नितिन की गगन की पत्नी से नजदीकियां बढ़ने लगीं। जब गगन को इस बात का पता चला तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। जब गगन ने इसका विरोध किया तो नितिन ने अपने दोस्त अजय के साथ मिलकर गगन को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। घटना के दिन नितिन और अजय ने गगन को मिलने के बहाने बुलाया और दुकान का शटर खोलने वाले लोहे के हैंडल और फिर ईंट से वार कर हत्या कर दी। दोनों ने उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जिससे मामला आत्महत्या या दुर्घटना का लगे।

जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद टीम ने घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों से अभी गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गए पत्थर व एक लोहे का हथियार बरामद किया है। पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static