कुख्यात बदमाश जुनैद पानीपत से गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग समेत कई मामलों में था वांछित

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 12:36 PM (IST)

डेस्क: पानीपत पुलिस की CIA-थ्री यूनिट ने उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की। जांच में खुलासा हुआ है कि जुनैद ने यूपी के शामली में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद पानीपत में भी आतंक फैलाया।

पुलिस पर की थी फायरिंग

जुनैद पर आरोप है कि उसने 16 जून को जमीन विवाद के चलते पानीपत पुलिस पर गोलियां चलाई थीं। इसके बाद 22 जुलाई की रात को गढ़ी बेसिक गांव में भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जुनैद के खिलाफ 2021 से अब तक पानीपत में करीब 7 आपराधिक केस दर्ज हैं। इसके अलावा यूपी में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

पारिवारिक विवाद बना दुश्मनी की वजह

पुलिस पूछताछ में गढ़ी बेसिक गांव के रहने वाले नदीम ने बताया कि 5 साल पहले उसकी बहन नदीमा की शादी जुनैद से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। तीन साल पहले नदीम अपनी बहन को मायके ले आया था, जिसके बाद जुनैद ने उससे बदला लेना शुरू कर दिया। नदीम ने आरोप लगाया कि जुनैद ने गढ़ी बेसिक में उस पर फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पहले भी केस दर्ज किया गया था। जुनैद फिलहाल जमानत पर था, लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

परिवार पर हमलों का सिलसिला

पीड़ित नदीम ने बताया कि जुनैद ने 1 जुलाई को सहारनपुर निवासी उसके मामा एहसान पर फायरिंग की, जिसमें एहसान के हाथ पर गोली लगी। इसके बाद 8 जुलाई को पत्थरगढ़ निवासी जीजा साकिर को भी निशाना बनाया गया। परिजनों ने इन घटनाओं को लेकर 10 दिन पहले एसपी से शिकायत भी की थी।

पुलिस करेगी और खुलासे

पुलिस का कहना है कि जुनैद से पूछताछ की जा रही है। उससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जाएगी और जल्द ही अन्य आरोपियों के बारे में भी खुलासा हो सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static