पानीपत के दीपक ने चमकाया नाम, UK में PHD के लिए हुआ सेलेक्शन, मिलेगी 2 करोड़ की स्कॉलरशिप
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 05:18 PM (IST)

पानीपत : एनआईटी हमीरपुर में भौतिक एवं फोटोनिक्स विज्ञान में एमएससी के स्टूडेंट रहे दीपक भारद्वाज यूके के ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में क्वांटम इंजीनियरिंग में पीएचडी के लिए चयनित हुए हैं। पीएचडी के दौरान उन्हें 2 करोड़ से ज्यादा की स्कॉलरशिप मिलेगी।
बता दें कि दीपक भारद्वाज हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं। वह एनआईटी हमीरपुर से पास आउट हुए हैं। दीपक ने अपनी प्रतिभा के दम पर यूके की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ब्रिस्टल में प्रवेश पाया है। उनकी रिसर्च का विषय अल्ट्रा कोल्ड अल्कली परमाणुओं के साथ शेकन लैटिस इंटरफेरोमीटर रहेगा। इस दौरान उन्हें 2 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में क्वाटम इंजीनियरिंग सीडीटी इटरनेशनल स्कॉलरशिप से सम्मानित होने वाले दीपक भारद्वाज एनआईटी हमीरपुर के पहले स्टूडेंट है। दीपक भारद्वाज ने बताया कि उन्हें ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में पीएचडी में प्रवेश मिला है। उन्होंने कहा कि एनआईटी हमीरपुर से एमएससी की पढ़ाई उन्होंने साल 2021 में पूरी की थी। इसके बाद वह आईआईटी गुवाहाटी में एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए चले गए। इस दौरान उन्होंने ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी से संपर्क किया। इस सफलता के लिए उन्होंने एनआईटी हमीरपुर के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)