Haryana में छात्र को उल्टा लटकाने का मामला: प्रिंसिपल और ड्राइवर गिरफ्तार, स्कूल को किया बंद
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 02:34 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा के पानीपत से शिक्षा और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली एक बेहद परेशान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, जटल रोड स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार के 2 अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। एक वीडियो में जहां दूसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को होमवर्क न करने पर रस्सी से खिड़की से उल्टा लटकाकर पीटा गया, वहीं दूसरे वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर छोटे बच्चों को अन्य छात्रों के सामने बेरहमी से थप्पड़ मारती नजर आ रही है। स्कूल परिसर के भीतर हुई इस अमानवीय घटना ने बाल सुरक्षा कानूनों और शिक्षा संस्थानों की जवाबदेही पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर और स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।
स्कूल प्रिंसिपल और ड्राइवर गिरफ्तारः DSP
मामले को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार की तरफ से 2 दिन पहले शिकायत मिली थी, जिसमें बच्चों के साथ मारपीट करने का बताया गया था। डीएसपी ने बताया कि मामले में स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल ड्राइवर को हमारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
स्कूल को नोटिस देकर बंद करवा दिया गयाः शिक्षा मंत्री
वहीं, जब इस बारे में शिक्षा मंत्री महिपाल डंडा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल को तुरंत प्रभाव से नोटिस देकर बंद करवा दिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है शिक्षा मंत्री ने अन्य स्कूलों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कोई भी स्कूल बच्चों के साथ मारपीट ना करें अगर ऐसा करता पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई।
अभिभावकों ने की स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले को लेकर बच्चों के अभिभावक मॉडल टाउन थाना में भी पहुंचे, जहां उन्होंने खूब हंगामा किया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सारी गलती स्कूल प्रबंधन की है ड्राइवर को गलत तरीके से फसाया जा रहा। पीड़ित बच्चे के परिवार ने इसके बाद मॉडल टाउन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई कर आरोपी ड्राइवर अजय और स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ धारा विभिन धाराओ में केस दर्ज कर लिया है।