पानीपत : 200 से ज्यादा घरों में गहराया पानी का संकट, लोगों ने इकट्ठा होकर जताया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 02:19 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के वार्ड-6 के कुटानी रोड पर पहलवान चौक के आस-पास के 200 से ज्यादा घरों में पीने के पानी का संकट गहरा गया है। इससे परेशान लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया। महिलाओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक ट्यूबवेल को चलने नहीं देंगे।

लोगों ने कहा कि हम भी इसी वार्ड के रहने वाले हैं, लेकिन हमारी अनदेखी की जा रही है। लाेगों का आरोप है कि डिपो संचालक पवन राणा ने ही हमारे पहलवान चौक पर लगे ट्यूबवेल से जगदीश नगर व अशोक विहार काॅलोनी के 1000 से ज्यादा घरों के कनेक्शन अवैध तरीके से जाेड़ दिए। कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि डिपो चलाने वाले भाजपा नेता पवन राणा ने हमारी गली में लगे ट्यूबवेल का पानी दूसरे एरिया के घरों में जोड़ दिया है। जिससे उनकी कॉलोनी में पीने के पानी का संकट गहराने लगा। उन्होंने प्रशासन से जल्द उनकी समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static