पानीपत: ड्रेन टूटने से किसानों के खेतों में घुसा पानी, 100 एकड़ फसल हुई जलमग्न

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 11:39 AM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत के गांव सिवाह के सैकड़ों किसानों की मेहनत पर उस समय पानी फिर गया जब देर रात हुई बरसात के कारण युमना एक्सईएन प्लांट के पास से गुजर रही ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण टूट गई  और ड्रेन का गंदा पानी साथ लगती फसल में घुस गया। खेतों में पानी घुसने से किसानों की करीब 100 एकड़ फसल जलमग्न हो गई। 

किसानों कहना है कि ड्रेन में गंदा केमिकल युक्त पानी आता है जिससे उनकी फसल खराब हो जाएगी। किसानों ने आरोप लगाया है कि बाईपास बनाने वाली जीआर कंपनी की लापरवाही से ड्रेन टूटी है जिसकी वजह से उनकी फसल खराब हुई है। 

किसान बिल्लू व कुलदीप ने बताया कि जैसे ही आज सुबह वह अपने खेतों में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ड्रेन टूटी हुई थी और ड्रेन का सारा पानी खेतों में घुस चुका था जिसकी वजह से आसपास की करीब 100 एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी थी। उनके द्वारा सुबह ही बाईपास बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था और अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी लेकिन उसके बाद भी 8 घंटे तक कोई नहीं आया और ड्रेन का सारा पानी खेतों में घुसता चला गया। जिसकी वजह से उनकी महेनत पर पानी फिर गया। अब किसान खराब हुई फसल के मुजावजे की मांग कर रहे है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static