Haryana News: म्यांमार में फंसे पानीपत के युवक की वतन वापसी, बैंकॉक से नौकरी के झांसे में फंस गया था

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:19 PM (IST)

पानीपत: बैंकॉक घूमने गया पानीपत का एक युवक नौकरी के लालच में म्यांमार पहुंच गया, जहां उसे जबरन काम करवाया गया और वेतन भी नहीं दिया गया। युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने परिजनों और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया, जिसके बाद भारतीय दूतावास और मंत्रालय की मदद से उसे सुरक्षित भारत वापस लाया गया। मंगलवार रात युवक दिल्ली पहुंचा, जहां से उसे पानीपत लाया गया।

हरियाणा के 17 युवक पहुंचे वापस

पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि म्यांमार से हरियाणा के कुल 17 युवकों को भारत भेजा गया है, जिनमें पानीपत के काबड़ी रोड निवासी सोमवीर भी शामिल है। दिल्ली स्थित हरियाणा भवन से सूचना मिलने पर पानीपत पुलिस की टीम तुरंत रवाना हुई और देर रात सोमवीर को सुरक्षित लेकर लौटी।

बैंकॉक से म्यांमार पहुंचा युवक

पुलिस पूछताछ में सोमवीर ने बताया कि वह अक्टूबर में पर्यटन वीजा पर बैंकॉक गया था। वीजा खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने उसे बहला-फुसलाकर म्यांमार ले जाने की बात कही, यह कहकर कि वहां अच्छी नौकरी मिलेगी। चार दिन बाद वे लोग उसे म्यांमार लेकर गए, जहां उससे जबरन काम करवाया गया। जब उसने भारत लौटने की इच्छा जताई तो उस पर काम जारी रखने का दबाव बनाया गया। सोमवीर ने बताया कि उसने किसी तरह अपने परिवार से संपर्क किया और पूरी बात बताई। इसके बाद परिवार ने विदेश मंत्रालय को सूचना दी। मंत्रालय और भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद सोमवीर को म्यांमार से भारत वापस लाया गया।

पुलिस ने दी जानकारी

थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि म्यांमार से लौटे युवक से पूछताछ की गई है। प्रारंभिक जांच में किसी आपराधिक गतिविधि में उसकी संलिप्तता नहीं पाई गई। पुलिस ने युवक को सुरक्षित उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static