कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामला: 6 लाख रुपये से डील शुरू होकर करोड़ों तक पहुंची

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 07:44 PM (IST)

कैथल (जोगिंदर कुंडू): कांस्टेबल पेपर भर्ती लीक मामले में कैथल पुलिस ने लगभग 15 से 17 दिन में पूरे मामले को साफ कर दिया है। इसमें तीन मुख्य आरोपी जितेंद्र, राकेश व एजाज अमीन को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। तीनों आरोपी जम्मू स्थित प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े हैं जिनमें राकेश प्रिंटिंग प्रेस का मैनेजर है और जितेंद्र प्रिंटिंग सेक्शन में काम करता है। 

कैथल के एसपी लोकेन्द्र कालवी ने एसपी ने बताया कि एचएससी बोर्ड द्वारा हरियाणा पुलिस सिपाही परीक्षा का कांट्रेक्ट जम्मू की एक कंपनी को दिया गया था। जम्मू की उक्त कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले राकेश ने 31 जुलाई को पेपर के डाटा को पेनड्राईव में डाला हुआ था। जो उसी कंपनी में काम करने वाले आरोपी जितेन्द्र ने उक्त पेनड्राईव को प्राप्त करके प्रश्न पत्र व आंसर-की 2 अगस्त को हार्ड कॉपी करके अपने घर पर रख ली जिसको 6 लाख रुपये में मुजफर अहमद को देनी थी, पैसे परीक्षा के बाद लेने थे। जिसने 3 अगस्त को पेपर व आसंर-की हार्ड कापी मुजफर अहमद खान निवासी गुल जिला रामबन, जम्मू को दे दी। जो आगे ऐजाज अमीन ने 5 अगस्त को ही प्रश्न पत्र व की जम्मू एयरपोर्ट पर अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर को दी जो सौदा 60 लाख में तय हुआ। 

पैसे परीक्षा के बाद देने थे और 60 लाख में मुजफर व एजाज का बराबर का हिस्सा था। फिर अफजल की मुलाकात नजीर अहमद खांडे द्वारा आरोपी राजकुमार निवासी खाण्डा खेडी जिला हिसार से करवाई गई तथा आरोपी अफजल द्वारा एक करोड़ रुपये में पेपर व आंसर की दिनांक 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरोपोर्ट पर आरोपी राजकुमार को दी गई। आरोपी राजकुमार द्वारा आरोपी अफजल को 5 लाख रुपये नकद दिए तथा बाकी रुपये दिनांक 9/10 अगस्त को देने बारे बात कही गई। फिर आरोपी राजकुमार ने पेपर व आंसर की अपने दोस्त वेदप्रकाश निवासी रिटोली जिला रोहतक को एक करोड़ रुपये में दी गई। 

आरोपी राजकुमार उपरोक्त ने अपने भाई कुलदीप के माध्यम से 6 अगस्त की शाम पेपर व आंसर की एक करोड़ रुपये में आरोपी नरेन्द्र निवासी माजरा प्यो जिला हिसार को दी गई तथा आरोपी नरेन्द्र ने 20 लाख रुपये वांछित आरोपी कुलदीप को दिए व बाकी रुपये पेपर होने के बाद में देने बारे बात हुई। फिर आरोपी नरेन्द्र द्वारा आगे आंसर की अपने दोस्त नवीन निवासी माजरा प्यो व निहाल सिंह निवासी ढाणी खुशहाल जिला हिसार को आगे 10/10 लाख रुपये प्रत्येक कंडीडेट को पढ़ाने के लिए दी गई। फिर आरोपी नरेन्द्र ने 6 अगस्त को उसके साथी सोनू व साहिल दोनों निवासीगण चीडी जिला रोहतक को कैथल आकर सैवन ईलेवन होटल में पेपर व आंसर की दी। 

PunjabKesari, haryana

उनके द्वारा नरेन्द्र के कहने पर आंसर की आरोपी रमेश कुमार निवासी थुआ संचालक बाला जी एकेडमी कैथल को दी गई। फिर आरोपी रमेश द्वारा आंसर की आगे कुछ कंडीडेट को भेज दी गई। कुछ को बाई हैंड उपलब्ध करवाई गई, जिसमें से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है व बाकी आरोपीगण की तालाश जा रही है। 

बता दें कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड़ जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को आंसर की सहित काबू किया गया था। आगामी जांच दौरान उनके गिरोह से जुड़े गांव थुआ निवासी रमेश तथा गांव किच्छाना निवासी राजेश को भी काबू कर लिया गया था। आरोपियों से पूछताछ उपरांत उनके गिरोह से जुड़े 6वें सदस्य नरेंद्र निवासी माजरा जिला हिसार हिसार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी नरेंद्र द्वारा रमेश को आंसर की उपलब्ध करवाई गई थी। 

एसपी ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस द्वाराह्य अब तक  कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार करके 30 मोबाईल फोन, 4 गाड़ी, 18 लाख 87 हजार रुपये नकदी, दो खाली चैक, लेपटॉप, कम्प्यूटर, सीपीयू व रगींन प्रिंटर तथा अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किए जा चुके हैं।

एसपी ने बताया कि दिनांक 2 अगस्त को राजकुमार व उसका भाई कुलदीप दोनों निवासी खांडा खेडी, निहाल निवासी ढाणी खुशहाल जिला हिसार तथा नरेन्द्र निवासी माजरा प्याउ जिला हिसार की पेपर आउट करवाने बारे मीटिंग फरीदाबाद रायल हाण्डी होटल में हुई थी। इसके अतिरिक्त 4 अगस्त को ओंकार होटल हिसार में नरेन्द्र व नवीन दोनों निवासी माजरा प्याउ जिला हिसार, सोनू निवासी उकलाना, रमेश निवासी थुआ, सदींप निवासी जीन्द, गुड्डू निवासी हिसार, मोतीलाल निवासी ढाणी ब्रहामण जिला हिसार, राधे निवासी ईक्कस जिला जीन्द सहित 11 व्यक्तियों की मीटिंग हुई, जिसमें नरेन्द्र ने कहा कि मैं पेपर लेकर आउंगा। आप लोग आगे कंडीडेट तैयार करें। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी जांच अमल में लाई जा रही है तथा उक्त मामले में लिप्त शेष अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफतार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static