जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है परिणिति और राघव चड्डा, जानें कहां लेंगे सात फेरे
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 11:51 AM (IST)

अंबाला : अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहने वाला न्यू कपल अब फाइनली एक होने जा रहा है। बता दे कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी करने जा रहे है। उनकी शादी उदयपुर में होने जा रही है।

द लीला पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया
राघव चड्डा और परिणिति की शादी उदयपुर के द लीला पैलेस में होगी, जिसको दुल्हन की तरह सजाया हुआ है। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और इस खास मौके पर दोनों परिवारों के सदस्यों ने उपस्थिति दिखाई है। उनकी शादी उदयपुर में होने जा रही है। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और वे उदयपुर पहुंच रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को हरियाणा के अंबाला कैंट में हुआ था। वह अंबाला में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। परिणीति ने लंदन में अपनी शिक्षा पूरी की और बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स डिग्री प्राप्त की। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारत सरकार के साथ भी काम किया है। शादी के समारोह में उपस्थिति दिखाने वालों को विशेष आमंत्रण दिया गया है और रिसेप्शन पार्टी में उन्हें बुलाया जाएगा, जिन्हें शादी की रस्मों में न्योता नहीं दिया गया था।

अम्बाला से माता पिता पहुंचे उदयपुर
हरियाणा के अंबाला कैंट में रह रहे परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा व माता रीना चोपड़ा भी उदयपुर शादी की रस्म पूरी करने पहुंचे हुए हैं। परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिका से शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर आ रही हैं। उनकी बेटी मालती के साथ यात्रा की तिकट बुकिंग भी हो चुकी है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)